नई दिल्ली: देश को झकझोर कर रख देने वाले रेवाड़ी रेप केस मामले में सेना का बयान आया है. जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिम कमांड ने कहा है कि आर्मी के जवान ने यदि यह काम किया है, तो उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए सेना पुलिस की हर संभव मदद करेगी. लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने घटना के निंदा करते हुए पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया.
हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की टॉपर छात्रा से हुए रेप मामले में डीजीपी बी.एस संधु ने कहा है कि वारदात का मुख्य आरोपी भारतीय सेना में काम करता है. आरोपी राजस्थान में ही तैनात है. पुलिस द्वारा उसके खिलाफ वारंट लेने की कोशिश की जा रही है.
If an army personnel is involved in the crime we will facilitate that the person is caught and booked for rape. We do not shelter criminals: Lt Gen Cherish Mathson, General Officer Commanding-in-Chief South Western Command on Rewari gangrape case pic.twitter.com/tsXTHBEjuM
— ANI (@ANI) September 15, 2018
बता दें कि बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 साल की बोर्ड टॉपर रह चुकी छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है लेकिन गिरफ्तारी अभी तक किसी की नहीं हुई. जिसके चलते तीनों आरोपी खुले घूम रहे हैं. यह भी पढ़ें- रेवाड़ी गैंगरेप मामला: पुलिस ने जारी की तीनों आरोपियों की तस्वीर, एक सेना का जवान भी है शामिल
#Rewari gang-rape case: Rewari police has released photos of the three accused, Manish (pic 1), Nishu (pic 2) and Pankaj - an Army personnel (pic 3). #Haryana pic.twitter.com/RLbEatFGU5
— ANI (@ANI) September 15, 2018
वहीं शनिवार शाम को रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किया है. पुलिस द्वारा जारी किए गए आरोपियों में एक का नाम मनीष, दूसरे आरोपी का नाम निशु जबकि तीसरे आरोपी का नाम पंकज है. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों के फोटों को जारी की है उसमें तीसरे नंबर का आरोपी पंकज जो सेना का जवान है. जो इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें- रेवाड़ी गैंगरेप पर BJP विधायक का बेतुका बयान, कहा- बेरोजगारी के कारण युवा कर रहे है रेप
गौरतलब है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी ने आरोपियों का सुराग देने वालों के खिलाफ 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.