Ujjain Digital Arrest: रिटायर्ड अधिकारी को किया गया डिजिटल अरेस्ट, धमकी देकर 2.55 करोड़ की ठगी, उज्जैन का मामला

मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें एक रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे 2.55 करोड़ रूपए की ठगी की गई है.

Representational Purpose (Photo Credits: creazilla)

Ujjain Digital Arrest: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें एक रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे 2.55 करोड़ रूपए की ठगी की गई है. रिटायर्ड अधिकारी का नाम रविंद्र कुलकर्णी है और वे मंगल कॉलोनी में रहते है.

उन्हें धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट किया गया और इसके बाद उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट से ठगों के अकाउंट में आरटीजीएस के जरिये 2.55 करोड़ रूपए ट्रांसफर कर दिए. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ये भी पढ़े :Digital Arrest: एक वीडियो कॉल और लाखों की लूट, डिजिटल अरेस्ट बना अपराधियों का नया हथियार

पुलिस के मुताबिक़ पीड़ित ने शिकायत में कहा है की 10 सितंबर को उनके मोबाइल पर हेमराज कोली नाम के व्यक्ति का फोन आया था, उसने खुद को मुंबई पुलिस का एसआई बताया था. इसके बाद उसने कुलकर्णी को डराते हुए कहा की उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग के 17 मामले है. अश्लील वीडियो की कंप्लेंट भी है. इसमें तीन साल की कैद और पांच लाख रूपए जुर्माना भरना होगा, इसके बाद उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट किया गया.

इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को मनी लांड्रिंग के केस में रूपए वेरीफाई कराने के नाम पर आरोपी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. इस दौरान पीड़ित काफी डर चुके थे और उन्होंने 11 से लेकर 13 सितम्बर तक ठग के बैंक अकाउंट में अपने और अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट से 2.55 करोड़ रूपए ट्रांसफर कर दिए. इस घटना के बाद पीड़ित माधवनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

डिजिटल अरेस्ट करके लोगों को डराकर और उन्हें ब्लैकमेल करके फ्रॉड करने के मामले कुछ दिनों में काफी बढ़ गए है. पिछले दिनों एक लेडी डॉक्टर को भी इसी तरह से डिजिटल अरेस्ट किया गया था. पुलिस ने ऐसे मामलों में लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

 

Share Now

\