मैसूर (कर्नाटक), 6 नवंबर : मैसूर पुलिस को आशंका है कि चार नवंबर को यहां कार की चपेट में आने से मारे गए खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या की गई है. रविवार को पुलिस के एक बयान के अनुसार, आर. एन. कुलकर्णी (83) हमेशा की तरह मैसूर विश्वविद्यालय के मनासा गंगोत्री परिसर में एक तंग गली में शाम की सैर पर निकले थे, तभी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मैसूर के पुलिस आयुक्त चंद्रगुप्त ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें सूचना मिली कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे एक दुर्घटना में 83 वर्षीय एक व्यक्ति की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. पूछताछ के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली: महिला से दुर्व्यवहार के आरोपी ऑटो चालक की पुलिस से बचने के दौरान सड़क हादसे में मौत
यहां देखें वीडियो
#BreakingNews: CAUGHT ON CAMERA: Unnumbered car runs over 82-year-old former IB official in #Mysuru, flung to death; probe on.@ToyaSingh, Akshara (News18) pic.twitter.com/LwHQEcW4S6
— News18 (@CNNnews18) November 6, 2022
उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंहराजा के नेतृत्व में तीन जांच दल गठित किए गए हैं. चंद्रगुप्त ने कहा, ‘‘हमें संदेह तब हुआ जब हमने पाया कि वाहन पर नंबर प्लेट नहीं थी.’’ उन्होंने कहा कि जांच जारी है और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिनका उन्होंने खुलासा करने से इनकार कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुलकर्णी 35 वर्ष खुफिया ब्यूरो में सेवा देने के बाद 23 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे.












QuickLY