Restrictions in Mussoorie: मसूरी के Kempty Falls में एक साथ 50 लोगों को ही इजाजत, 30 मिनट से अधिक रूकने की अनुमति नहीं
नए दिशा निर्देश के मुताबिक अब मसूरी के केम्प्टी फॉल्स में एक बार में केवल 50 पर्यटकों को जाने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं एक पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा वहां नहीं रुक पाएगा.
पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. बीते दिनों मसूरी के केम्पटी फाल्स में बड़ी संख्या में पर्यटकों की मौजूदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद मसूरी में अब पर्यटकों पर पाबंदी लगा दी गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ये पाबंदी लगाई गई. नए दिशा निर्देश के मुताबिक अब मसूरी के केम्प्टी फॉल्स में एक बार में केवल 50 पर्यटकों को जाने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं एक पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा वहां नहीं रुक पाएगा. कोरोना की तीसरी लहर को खुला न्योता, मसूरी के केम्पटी फॉल में उमड़ी लोगों की भीड़: Video.
बीते दिनों मसूरी के केम्पटी फाल्स में दिखी भीड़ के बाद यह निर्णय लिया गया है. टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव (Iva Ashish Srivastava) ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों पर नजर रखने के लिए चेक पोस्ट बनाए जाएंगे.
मसूरी में नए दिशा-निर्देश
मसूरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो केम्पटी फाल्स का है, जहां एक ही समय में पर सैकड़ों की संख्या में टूरिस्ट नहा रहे हैं. कोरोना का खतरा भूल चुके इन लोगों ने ना मास्क पहना है ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के ममाले कम होने के बाद पाबंदियों में ढील दे दी गई है. इसी के साथ लोगों की लापरवाही शुरू हो गई है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं, मसूरी-नैनीताल में टूरिस्टों की भीड़ लगी हुई है.
प्रतिबंधों में छूट और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बढ़ने से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. मसूरी नैनीताल, धनौल्टी के साथ ऋषिकेश हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. केम्पटी फाल्स, कंपनी गार्डन, गनहिल, हाथी पांव, मालरोेड, बुरांशखंडा के साथ सभी पर्यटक स्थलों में इन दिनों भीड़ दिख रही है.