कोरोना की तीसरी लहर को खुला न्योता, मसूरी के केम्पटी फॉल में उमड़ी लोगों की भीड़: Video
मसूरी में उमड़ी भीड़ (Photo: Twitter)

देहरादून: कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, तीसरी लहर आने का अंदेशा बना हुआ है. इन सब के बीच कोरोना का खतरा भूल चुके लोग पर्यटन स्थलों पर कोरोना के नियमों का जमकर मजाक बना रहे हैं. कोरोना के मामले कम होने के बाद कई राज्यों में पाबंदियों में ढील दी गई है. इसी के साथ लापरवाही फिर शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यटक कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे हैं. COVID-19: तीसरी लहर के खतरे के बीच पहाड़ों में बढ़ी पर्यटकों की भीड़, मनाली से लेकर मसूरी तक ये तस्वीरें कर देंगी विचलित.

देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं. पर्यटन स्थलों की तस्वीरें और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना महामारी कभी रही ही न हो. इसी बीच मसूरी (Mussoorie) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो 

उत्तराखंड के मसूरी में केम्पटी फाल्स (Kempty Falls) पर सैकड़ों की संख्या में टूरिस्ट नहा रहे हैं. यहां ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग है, ना ही कोई मास्क है. हर कोई कोरोना के नियमों को तार-तार कर अपनी ही मस्ती में है. वीडियो देखकर आश्चर्य होता है कि कैसे इतने सारे लोग जिंदगी को हाथ में लिए उसकी बाजी लगाने के लिए तैयार हैं.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसकी निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से हम कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे रहे हैं.

मसूरी जैसा हाल ही नैनीताल और अन्य पर्यटन स्थलों का है, ऋषिकेश, हरिद्वार में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश से भी इस तरह की विचलित करने वाली तस्वीरें आ रही हैं. शिमला, मनाली, कुल्लू, धर्मशाला सहित सभी टूरिस्ट प्लेस पर्यटकों की भीड़ से खचाखच भरे हैं.