RBI Warns About Fake Notes: बाजार में आई 50 और 200 के नकली रुपयों की बाढ़, ऐसे चेक करें आपके वॉलेट में पड़ा रुपया असली है या नकली

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौजूदा समय में धड़ल्ले से इस्तमाल हो रहे 50 और 200 के नकली नोटों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को पहचान बताई है. आरबीआई के मुताबिक मौजूदा समय में जालसाज बड़े नोटों के बजाय छोटे नोटों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बाजार में 50 और 200 के बढ़ते नकली नोटों को देखते हुए आरबीआई ने आम लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.

दो सौ का नोट (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 12 फरवरी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मौजूदा समय में धड़ल्ले से इस्तमाल हो रहे 50 और 200 के नकली नोटों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को पहचान बताई है. आरबीआई के मुताबिक मौजूदा समय में जालसाज बड़े नोटों के बजाय छोटे नोटों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बाजार में 50 और 200 के बढ़ते नकली नोटों को देखते हुए आरबीआई ने आम लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. आरबीआई का कहना है कि लोग सतर्क रहें और असली एवं नकली नोटों में पहचान रखें.

आरबीआई हर साल की तरह इस साल भी वित्तीय जागरूकता सप्ताह मना रही है. इस मौके पर केंद्रीय बैंक के रीजनल डायरेक्‍टर लक्ष्मीकांत राव ने जरूरी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि बाजार में बढ़ते नकली नोटों के बीच लोग कैसे असली एवं नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर लगाएगी रोक, देश में RBI की डिजिटल करेंसी के आने की उम्मीद

आरबीआई के मुताबिक 50 रुपए के असली नोट में लोगों को फ्रंट पर मूल्य वर्ग में 50 के साथ आर-पार मिलान, देवनागरी में 50, बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर, आरबीआई भारत इंडिया और 50 बहुत छोटे में, इसके अलावा गैर-धातुयी सुरक्षा धागा, दाएं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह, महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्टोइप 50 वाटरमार्क, संख्या पैनल उपर बाएं तरफ और नीचे दाएं तरफ छोटे से बढ़ते आकार में लिखा हुआ मिलेगा.

वहीं बैक साइड में नोट के छपने का साल, स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन, भाषा पैनल और आकार 66*135 mm, रथ के साथ हंपी का चित्र, देवनागरी में लिखा 50 रुपए मिलेगा. वहीं 200 के नोट पर भी यही सब चीजें मिलेंगी, लेकिन इसमें नोट तिरछा करने पर हरे रंग का एक धागा नीले रंग में दिखाई देगा.

Share Now

\