घर खरीदने का सपना देख रहे हैं? यह समय आपके लिए है फायदेमंद, कम हुई होम लोन की ईएमआई
Home Loan

अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है. समिति ने शुक्रवार 6 जून को रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की, जिससे नई रेपो रेट 5.5% हो गई. फरवरी 2025 के मुकाबले अब तक रेपो रेट में कुल 1% की कटौती हो चुकी है.

होम लोन की ईएमआई में सीधी राहत (Direct Relief In Home Loan EMI)

आरबीआई के इस फैसले से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा. कुछ बैंकों ने ब्याज दरें घटा दी हैं, जिससे ईएमआई (EMI) में कमी आई है. इस राहत का फायदा नए लोन लेने वालों के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा जिनका लोन पहले से चल रहा है, बशर्ते कि उनका लोन 'रेपो रेट' से जुड़ा हो.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ब्याज दर (Bank Of Baroda Reduced Interest Rates)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आरबीआई के इस फैसले का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देने का ऐलान किया है. बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 50 बेसिस प्वाइंट घटाकर 8.15% कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब होम लोन की ब्याज दर 8% से शुरू हो रही है.

पंजाब नेशनल बैंक का तोहफा (Punjab National Bank Gift)

पंजाब नेशनल बैंक ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए अपने आरएलएलआर को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया है. यह नई दर 9 जून 2025 से लागू होगी. रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की और कहा, ‘ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आपकी ईएमआई अब और भी सस्ती हुई है.’ अब बैंक के होम लोन की दरें 7.45% से शुरू हो रही हैं, जबकि वाहन लोन की दर 7.80% है.

बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक की भी कटौती (Bank Of India And UCO Bank Also Cut)

बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. अब नई दर 8.35% हो गई है, जिससे ग्राहकों की ईएमआई भी घटेगी. यूको बैंक ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए मर्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. यह दर 10 जून 2025 से लागू होगी.

ईएमआई में कमी, बचत में बढ़ोतरी (Decrease In EMI, Increase In Savings)

लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती से बैंक ग्राहकों को सीधा फायदा मिल रहा है. जिनके लोन रेपो रेट से लिंक हैं, उनकी ईएमआई कम हो गई है. इससे हर महीने की बचत बढ़ेगी और घर खरीदना अब पहले से सस्ता हो गया है.