Republic Day 2024: देश शुक्रवार (26 जनवरी) को अपना मनाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) भारत पहुंच चुके हैं. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में परेड को लेकर खास तैयारी की गई है. इस बार तलाशी से लेकर सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाएगी. कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए कुल तीन लेयर की सुरक्षा से गुजरना होगा. दिल्ली पुलिस की तरफ से परेड की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. परेड स्थल तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएंगी. Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस की इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं.
राजधानी दिल्ली, राजपथ पर भव्य रेजिमेंटल परेड का गवाह बनेगी, जिसमें भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पुलिस और अर्धसैनिक संगठनों की भागीदारी होगी. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.30 मिनट पर होगी. इस समय ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ध्वज फहराएंगी. परेड की लाइव स्ट्रीमिंग 26 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी. 26 जनवरी की परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होकर नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी.
इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं लाइव प्रसारण
गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत नहीं कर पाने वाले लोग अलग-अलग माध्यमों से घर बैठे 'लाइव स्ट्रीमिंग' देख सकते हैं. गणतंत्र दिवस परेड का प्रसारण दूरदर्शन टीवी चैनल पर सुबह 09:00 बजे से लाइव दिखेगा. इसके अलावा आप गणतंत्र दिवस परेड 2024 को ऑल इंडिया रेडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव देख सकते हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं. वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे. इस बार के रिपब्लिक डे परेड में फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी भी प्रतिभागी बनने को तैयार है. परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा. फ्रांस की वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी समारोह में शामिल होंगे.