देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के नए मामलों के बीच लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) लेने के लिए मेडिकल स्टोर (Medical Store) के आगे लंबी लाइनें लगा रहे हैं. देश के कई शहरों में फार्मेसी और अन्य मेडिकल दुकानों के बाहर रेमडेसिवीर खरीदने के लिए लगी लंबी कतारों (Long Queues) की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले और रेमडेसिवीर की कमी की खबरों के बीच इसकी जमाखोरी शुरू हो गई है और इस दवा की कीमत भी बहुत बढ़ गई है. रेमडेसिवीर की कालाबाजारी को लेकर भी कई खबरें सामने आई हैं. यह भी पढ़ें- WHO ने कोविड उपचार के लिए रेमडेसिवीर के उपयोग के खिलाफ दी ये चेतावनी.
कोरोनावायरस के इलाज में रेमडेसिवीर को अहम एंटी-वायरल ड्रग के रूप में माना जाता है. विशेषकर वयस्कों के मामले में जिन्हें और भी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में दवा कारखानों को आदेश दिया था कि वे पूरी क्षमता के साथ इसका उत्पादन शुरू करें. इस बीच देश के कई हिस्सों में रेमडेसिवीर की कमी की खबरें सामने आई हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर रेमडेसिवीर की कमी का सामना कर रहा है-
Today at #Indore - Kwality drughouse. We stood in line from early morning till 6 pm to get #Remdesivir, most of us still returned empty-handed. Please arrange for stocks ASAP and stop the #blackmarketing @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #COVIDー19 pic.twitter.com/klA0MppkJ4
— Dhriti Banerjee (@DhritiBanerjee9) April 7, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश में रेमडेसिवीर की बड़ी मात्रा में जमाखोरी और कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने आगे लिखा कि प्रति इंजेक्शन यह 5000 रुपये में बिक रहा है जबकि वास्तविक एमआरपी 900 रुपये से लेकर 1800 रुपये तक है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है क्योंकि इन्हें ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा है.
दिग्विजय सिंह का ट्वीट-
Every covid patient with significant lung involvement needs atleast 6 injections. At the same time in spite of Ventilators in Dist Hospitals there is acute shortage of Oxygen cylinders. They are being sold in black market.
-Sent by a concerned Medical Practitioner
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 7, 2021
महाराष्ट्र भी कोरोना की मार झेल रहा है, रेमडेसिवीर खरीदने के लिए लोग मेडिकल स्टोर का रुख कर रहे हैं-
See the situation in Maharashtra, this line is for #Remdesivir Injection for Covid-19 Patients.
Request to Maharashtra Government please help @CMOMaharashtra @PMOIndia @myogioffice @RajatSharmaLive @ABPNews @republic pic.twitter.com/f3p7HIkWlS
— Vandana Rajput (@Vandana24170714) April 7, 2021
गुजरात के सूरत में भी लोग रेमडेसिवीर खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगे नजर आए-
There’s Still no injection( remdesivir )available standing in line like fools! #Hospital #civilhospital #Remdesivir @sanghaviharsh @vijayrupanibjp @VedantDave2702 @iamsuratcity @imsuratcity over 100 above ppl are standing right here! pic.twitter.com/xOMiHlCVMR
— aditya vaishnav (@aditya_vais__) April 7, 2021
गुजरात के अहमदाबाद से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं-
People queued up outside a private hospital in #Gujarat's Ahmedabad to purchase #Remdesivir injection, yesterday. #COVID19 pic.twitter.com/kbZM1FGTXe
— Yasmin (@Yasmin082101) April 8, 2021
गौरतलब है कि देश गंभीर कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते नए मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं. वहीं, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई.