India Issues Advisory for Nationals in Israel: सुरक्षित स्थानों पर जाएं... इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने इजराइल में हुए मिसाइल हमले में भारतीय नागरिक की मौत के बाद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने इजराइल में हुए मिसाइल हमले में भारतीय नागरिक की मौत के बाद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में भारतीयों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा. भारत सरकार ने बुधवार को कहा, मौजूदा सुरक्षा स्थिति और स्थानीय सुरक्षा सलाह के मद्देनजर, इज़राइल में सभी भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण में सीमावर्ती क्षेत्रों में काम करने वाले या आने वाले लोगों को, इजराइल के भीतर सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित होने की सलाह दी जाती है. Israel: खेत में काम कर रहे थे भारतीय नागरिक मैक्सवेल तभी अचानक गिरी मिसाइल, हुई मौत, 7 महीने की गर्भवती है पत्नी.
इजराइल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दूतावास के साथ संपर्क में रहें, इजराइली अधिकारी हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.''
इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी
इजराइल में भारतीय नागरिक की मौत
इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में लेबनान की ओर से दागी गयी टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से सोमवार को एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि तीनों लोग दक्षिणी राज्य केरल के रहने वाले हैं.
बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इजराइल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट (सामूहिक कृषक समुदाय) के एक बाग में जाकर गिरी.