देश भर में खुले धार्मिक स्थल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में की गई प्रार्थना- देखें तस्वीरें और वीडियो

कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के चलते लगभग ढाई महीने से धार्मिक स्थल बंद थे लेकिन अनलॉक वन में सोमवार से धाार्मिक स्थल खुल गए हैं. हालांकि कोरोना काल में धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही हर तरह के एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.

देश भर में खुले धार्मिक स्थल (Photo Credits- ANI)

नई दिल्ली: अनलॉक 1 (Unlock 1) में आज से देशभर में कई और रियायतें दी गई हैं. केंद्र सरकार (Central Govt) की गाइडलाइंस का पालन करते हुए राज्यों ने धार्मिक स्थल,  रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, वर्किंग प्लेस, खोल दिए हैं. राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से इनके लिए गाइडलाइन जारी की हैं. ऐसे भी कई राज्य हैं जिनमें कुछ ने केवल धार्मिक स्थल खोलने की बात कही है. वहीं गोवा सरकार ने अपने यहां धार्मिक स्थल नहीं खोलने का फैसला किया है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के चलते लगभग ढाई महीने से धार्मिक स्थल बंद थे लेकिन अनलॉक वन में सोमवार से धाार्मिक स्थल खुल गए हैं. हालांकि कोरोना काल में धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही हर तरह के एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. अपने राज्य में कोरोना के आंकड़े देखने के लिए यहां क्लिक करें.

पंजाब: श्रद्धालु अमृतसर के हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में पूजा करने के लिए पहुंचे

दिल्ली: फतेहपुरी मस्जिद सोमवार को कुछ एहतियाती उपायों के साथ फिर से खोली गई

कर्नाटक: भक्तों ने कालाबुरागी में शरण बसवेश्वर मंदिर में दर्शन किए

गुजरात: इस्कॉन मंदिर टोकन सिस्टम के साथ भक्तों के लिए फिर से खुल गया

कर्नाटक: बेंगलुरु के सेंट मैरी चर्च में एक बार फिर प्रार्थना की गई

उत्तराखंड: देहरादून में माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में पूजा की गई

दिल्ली: छतरपुर मंदिर में भक्तों ने एक बार फिर पूजा की

सभी धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं. मास्क पहने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन किया जा रहा है. धार्मिक स्थलों में पवित्र ग्रंथों व मूर्तियों को छूने, जल चढ़ाने, समूह में गायन करने और प्रसाद वितरण आदि पर पाबंदी रहेगी. धार्मिक स्थल के गेट पर हाथों को सैनिटाइज करने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी.

Share Now

\