अदालत ने दी रॉबर्ट वाड्रा को बड़ी राहत, इलाज के लिए जा सकेंगे US-नीदरलैंड, लंदन के लिए कहा NO

अदालत के देश के बाद रॉबर्ट वाड्रा अब 6 हफ्ते के लिए विदेश अपना इलाज करवाने जा सकते हैं. अदालत ने कहा कि इस 6 हफ्ते के भीतर अगर इस दौरान कोई लुक आउट सर्कुलर जारी होता है वह इस अवधि तक मान्य नहीं होगा.

अदालत ने दी रॉबर्ट वाड्रा को बड़ी राहत, इलाज के लिए जा सकेंगे US-नीदरलैंड, लंदन के लिए कहा NO
रॉबर्ट वाड्रा (Photo credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) की यात्रा करने की याचिका पर सुनवाई के बाद अमेरिका और नीदरलैंड जाने की इजाजत दे दी है. अदालत के देश के बाद रॉबर्ट वाड्रा अब 6 हफ्ते के लिए विदेश अपना इलाज करवाने जा सकते हैं. अदालत ने कहा कि इस 6 हफ्ते के भीतर अगर इस दौरान कोई लुक आउट सर्कुलर जारी होता है वह इस अवधि तक मान्य नहीं होगा. लेकिन अदालत ने वाड्रा को लंदन जाने की अनुमति नहीं दी है.

रॉबर्ट वाड्रा ने 29 मई को इलाज कराने के लिए कोर्ट से लंदन (London) जाने की अनुमति मांगी थी. अदालत ने ईडी का विरोध और बचाव पक्ष की दलील दर्ज करने के साथ ही फैसला तीन जून के लिए सुरक्षित रख लिया था. रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने अपनी याचिका में कहा था कि उनकी बड़ी आंत में ट्यूमर है

गौरतलब हो कि वर्तमान में रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इस संबंध में उन पर कई मामले भी दर्ज हुए है. जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. वाड्रा पर कांग्रेस की सरकार के समय राजस्थान के बीकानेर में कौड़ियों के दाम में जमीन खरीदकर कुछ समय बाद बेचने का आरोप है. ईडी ने बीते साल सात दिसंबर को वाड्रा की दिल्ली-एनसीआर व बेंगलुरू की संपत्तियों पर छापा मारा था.

रॉबर्ट यही नहीं वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में धन शोधन का आरोप है. उनके खिलाफ अघोषित विदेशी संपत्ति और कर चोरी के उद्देश्य से कंपनियां खोलने का आरोप है. ईडी को जिस मामले में पूछताछ करनी है वो 40 करोड़ की संपत्ति से जुड़ा मामला है.


संबंधित खबरें

ED Summons to Mahesh Babu: मनी लॉन्ड्रिंग जांच में फंसे टॉलीवुड स्टार महेश बाबू, 27 अप्रैल को ईडी के सामने पेशी

कांग्रेस ने खोई राजनीतिक जमीन, रॉबर्ट वाड्रा मामले में कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत: अरविंद शर्मा

Mahadev Satta Matka App Case: 'महादेव सट्टा ऐप से कोई लेना-देना नहीं': ED की छापेमारी के बाद EaseMyTrip ने दी सफाई, कहा जांच एजेंसियों के साथ करेंगे सहयोग

Haryana Land Scam Case: रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर ED की पूछताछ, कहा- जितने दिन भी बुलाएं हम जाएंगे, केंद्र पर साधा निशाना

\