मुंबई: देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति में बीते दो दिनों में 29,000 करोड़ रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की 42वीं एजीएम बैठक के बाद दो बड़े ऐलान किए थे. जो कि मौजूदा मंदी के दौर में अंबानी की दौलत में इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण माना जा रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सालाना आम बैठक के बाद से जियो गीगाफाइबर ( JIO FIBRE) को लांच करने की घोषणा की और कहा कि ये सेवा व्यवसायिक रूप से 5 सितंबर से उपलब्ध होंगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि गीगाफाइबर के लिए 1,600 शहरों से 1.5 करोड़ से अधिक पंजीकरण मिले हैं, और इसके आधार पर हमने इन 1,600 शहरों के 2 करोड़ घरों और 1.5 करोड़ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तक पहुंचने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़े- मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने शिरडी साई बाबा मंदिर को सुरक्षा उपकरण दान किए
भारतीय अर्थव्यवस्था के मूल सिद्धांतों को मजबूत बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में चल रही मंदी अस्थायी है. साथ ही उन्होंने कंपनी को 18 महीने में खुद को पूरी तरह से कर्ज मुक्त करने की घोषणा भी की. यह बयान समूह स्तर पर बढ़ते कर्ज के मद्देनजर आया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,54,478 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
माना जा रहा है कि इस फैसले के उत्साह के चलते महज दो दिनों में ही कंपनी में जमकर निवेश हो रहे है और कंपनी का शेयर 11 फीसदी तक बढ़ गया. स्टॉक मार्केट डेटा के अनुसार इस तरह से 12 अगस्त से मुकेश अंबानी की संपत्ति में 28,684 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.