DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, द्वारका में 173 फ्लैटों के लिए डीडीए का रजिस्ट्रेशन शुरू,  eservices.dda.org.in पर ऐसे करें आवेदन
(Photo Credits Pixabay)

DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली हो या फिर मुंबई किसी भी शहर में रहने वाले लोगों का खुद का आशियाना यानी घर खरीदने का सपना होता है. घर खरीदने को लेकर दिल्ली वालों के वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. डीडीए ने द्वारका में 173 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. डीडीए की तरफ से एक दिन पहले 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू है. ऐसे में जो दिल्ली के द्वारका में घर खरीदने का सपना देख रहा है. वह डीडीए के वेबसाइट eservices.dda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकता है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण की द्वारका आवास योजना 2024 के तहत प्राधिकरण सेक्टर 14, 16बी और 19बी में ई-नीलामी के जरिए 173 मध्यम आय वर्ग (MIG) उच्च आय वर्ग ( HIG) और उच्च श्रेणी (पेंटहाउस सहित) के फ्लैट बेचेगा. ऑनलाइन नीलामी 24 से 26 सितंबर तक होगी. इन 173 फ्लैटों की शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये है. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: म्हाडा लॉटरी 2024 में सांसदों-विधायकों के लिए 2030 में से 33 घर रिजर्व, जानें आवेदन की पूरी प्रकिया

ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले डीडीए के वेबसाइट eservices.dda.org.in पर जाये
  • होम स्क्रीन पर मौजूद पेमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद DDA फ्लैट्स/DDA प्लॉट्स/DDA ग्रुप हाउसिंग प्रॉपर्टी या कोऑपरेटिव सोसाइटी में से उपयुक्त प्रॉपर्टी ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • ऑनलाइन भुगतान करना
  • लॉगिन करना होगा और भुगतान के प्रोसेस को पूरा करना होगा और इसके लिए अपना लॉगिन जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, चालान नंबर, कैप्चा कोड आदि सबमिट करें.

    21 से 23 अगस्त तक फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए डेमो सेशन:

इच्छुक ग्राहकों के लिए DDA की तरफ से  21 से 23 अगस्त तक फ्लैटों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए डेमो सेशन आयोजित किया जाएगा. एमआइजी फ्लैटों के लिए डिपॉजिट की राशी  (ईएमडी) 10 लाख रुपये, एचआइजी फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये, सुपर एचआइजी फ्लैटों के लिए 20 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये तय की गई है.

सस्‍ता घर योजना के लिए आज से रजिस्‍ट्रेशन शुरू:

वहीं DDA द्वारा कुल मिलाकर तीन हाउसिंग स्कीमों के तहत लगभग 40,000 फ्लैटों की पेशकश की जाएगी. अधिकांश इकाइयां पिछले वर्षों में निर्मित और अनबिकी हैं. ये सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड संपत्ति हैं. नरेला, रामगढ कालोनी, सिरसपुर और लोकनायकपुरम और रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों में 34,000 इकाईयां DDA की सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत बेची जाएंगी. इन फ्लैटों के लिए पंजीकरण आज यानी 22 अगस्त से शुरू है. इस योजना में फ्लैट की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है. ये फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे. ताकि गरीब वर्ग के लोग  घर खरदीने का अपना सामना पूरा कर सकें.

यह स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होगी. सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 में एलआईजी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के फ्लैट रियायती दरों पर उपलब्ध हैं.

डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम के तहत 5,400 फ्लैट:

वहीं डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जसोला, लोक नायक पुरम और नरेला में 5,400 फ्लैट डीडीए बेचेगी. इस योजना के तहत HIG, MIG, LIG और EWS फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये रखी गई है. जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 2,500 रुपये है जबकि बुकिंग राशि ईडब्ल्यूएस के लिए 50,000 रुपये, एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये, एमआईजी के लिए 4 लाख रुपये और एचआईजी के लिए 10 लाख रुपये DDA की तरफ से तय की गई है.