Reel Video: कार की बोनट पर चढ़कर रील बनाना महिला को पड़ा भारी, पुलिस ने 22,500 रुपये का चालान काटा
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 22,500 रुपये का जुर्माना लगाया. यह कार्रवाई महिला की खतरनाक हरकत के कारण की गई, जिससे न केवल उसकी जान खतरे में पड़ी, बल्कि कानून का उल्लंघन भी हुआ
Reel Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है. लोग फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं, चाहे इसके लिए उनकी जान जोखिम में पड़ जाए या उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़े. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कार के बोनट पर चढ़कर रील बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की हैं.
पुलिस ने 22,500 का कटा चालान
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 22,500 रुपये का जुर्माना लगाया. यह कार्रवाई महिला की खतरनाक हरकत के कारण की गई, जिससे न केवल उसकी जान खतरे में पड़ी, बल्कि कानून का उल्लंघन भी हुआ. यह भी पढ़े: Panipat Reels Video: महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनकर बाजार में बना रहा था REEL, दुकानदारों ने कर दी पिटाई; हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा शख्स
कार की बोनट पर चढ़कर रील बनाना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो 'shivani_chauhan_0499' नामक अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हैं पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैडम का जलवा है," जबकि दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "आजकल लोग रील के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.
महिला का परिचय
जांच में यह सामने आया कि महिला औरैया जिले की रहने वाली है. महिला वह खुद को फेमस बनाने के लिए पहले कार के अंदर रील बनाया और बाद में कार के बोनट पर चढ़कर रील बनाने लगी, जिससे उसकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता था.
लोगों से अपील
इस घटना से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में किसी भी जोखिम को उठाना सही नहीं है. लोगों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. वहीं यूपी पुलिस ने भी लोगों से अपील की हैं लोग इस तरह के रील बनाने से बचें,