Cruelty in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में एक घोड़े के साथ अमानवीय व्यवहार किया. दोनों युवकों ने शहर की एक व्यस्त सड़क पर रील शूट करने के लिए घोड़े को स्कूटर से रस्सी के जरिए बांध दिया और उसे बीच सड़क पर दौड़ाने लगे.
बैंगलुरु में घोड़े के साथ क्रूरता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ा थका-हारा और डरा हुआ अपनी जान बचाने के लिए लगातार दौड़ रहा है, जबकि आसपास से गुजरते वाहन उसकी जान के लिए खतरा बने हुए थे. इसके बावजूद दोनों युवक वीडियो बनाते रहे. यह भी पढ़े: Animal Cruelty: ओरियो की निर्माता कंपनी मोंडेलेज की एनिमल टेस्टिंग नीति पर बवाल! PETA और हज़ारों उपभोक्ताओं ने जताया विरोध
बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता
Shocking cruelty on #Bengaluru roads! A biker tied a horse to his bike, dragged it through traffic & even posed for videos, while the terrified animal struggled. No helmet, phone in hand, zero humanity. Bike No: KA 02 KW 1870#AnimalCruelty @BlrCityPolice pic.twitter.com/A8OhDwywwv
— Sagay Raj P || ಸಗಾಯ್ ರಾಜ್ ಪಿ (@sagayrajp) November 3, 2025
देखें वीडियो
Shocking cruelty on Bengaluru roads! In a disturbing display of inhumanity, a biker was seen tying a helpless horse to his scooter and dragging it through busy traffic road, all while recording videos for social media.The terrified animal struggled to keep up as vehicles rushed… pic.twitter.com/JQvmlFyX5e
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 3, 2025
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. जानवरों के अधिकारों के समर्थकों और आम नागरिकों ने इसे पशु-क्रूरता का घिनौना उदाहरण बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
लोगों ने कार्रवाई की मांग की
लोगों ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि स्कूटर चला रहा युवक बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चला रहा था। नागरिकों ने बैंगलुरु ट्रैफिक पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.













QuickLY