UPPSC Recruitment 2025: ACF और RFO के 210 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, अभी करें आवेदन!

UPPSC Recruitment 2025: यूपीपीएससी भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Government Jobs

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2025 में सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान किया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा, सहायक वन संरक्षक (ACF), क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार पिछली बार से वैकेंसी कम हुई हैं. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC PCS Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स

यूपीपीएससी पीसीएस में 200 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन रिक्तियों में सब रजिस्ट्रार, रजिस्टार प्रोसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट), डिस्ट्रिक्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर, केमिस्ट, मैनेजमेंट ऑफिसर समेत अन्य अधिकारी लेवल सरकारी नौकरी के पद शामिल हैं.

UPPSC PCS Recruitment 2025: आयु सीमा

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01/07/2025 तक 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी अनिवार्य है. इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

UPPSC PCS Recruitment 2025: योग्यता

यूपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है. वहीं, सब रजिस्ट्रार के लिए लॉ, ऑडिट ऑफिसर के लिए बी.कॉम, केमिस्ट के लिए एम.एससी आदि की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार यूपीपीएससी के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

UPPSC PCS Recruitment 2025: कैसे होगा सिलेक्शन

सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) पास करना होगा. इसके बाद  मुख्य परीक्षा (Mains) और सबसे लास्ट में साक्षात्कार (Interview) प्रोसेस से गुजरना होगा.

UPPSC PCS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

UPPSC PCS Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

अधिक जानकारी के लिए  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in/) पर जाकर अधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तक है. इस समय सीमा के भीतर आवेदन करके योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

Share Now

\