रियर एडमिरल सतीश वासुदेव बने पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्य स्टाफ अधिकारी

रियर एडमिरल सतीश वासुदेव ने आज पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्य स्टाफ अधिकारी (संचालन) का पदभार संभाला. वे नौसेना के अनुभवी अधिकारी हैं और नौवहन व दिशा के विशेषज्ञ माने जाते हैं. एडमिरल को 1 जुलाई 1993 को नौसेना में कमीशन मिला था.

Merchant Navy Accident (Photo- Pixabay)

मुंबई, 15 नवंबर : रियर एडमिरल सतीश वासुदेव ने आज पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्य स्टाफ अधिकारी (संचालन) का पदभार संभाला. वे नौसेना के अनुभवी अधिकारी हैं और नौवहन व दिशा के विशेषज्ञ माने जाते हैं. एडमिरल को 1 जुलाई 1993 को नौसेना में कमीशन मिला था. वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़कवासला, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) वेलिंगटन और नौसेना युद्ध महाविद्यालय, गोवा के पूर्व छात्र हैं.

अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जहाजों और तटीय पदों पर काम किया है. वे आईएनएस गोमती और आईएनएस तरकश जैसे युद्धपोतों की कमान संभाल चुके हैं. डीएसएससी में उन्होंने निर्देशन स्टाफ का काम किया. नौसेना मुख्यालय (एनएचक्यू) में कमोडोर (नौसेना योजनाएं) और पूर्वी नौसेना कमान में कमोडोर (संचालन) के रूप में भी सेवाएं दीं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: फारूक अब्दुल्ला पर कोई उंगली नहीं उठा रहा, वह सच्चे हिंदुस्तानी हैं; जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद

1 मार्च 2024 को फ्लैग रैंक पर प्रमोशन के बाद वे मुंबई में फ्लैग ऑफिसर ऑफशोर डिफेंस एडवाइजरी ग्रुप (एफओडीएजी) के प्रमुख रहे. इसके बाद गुजरात, दमन और दीव नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग बने. अब वे पश्चिमी नौसेना कमान में मुख्य स्टाफ अधिकारी (संचालन) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

रियर एडमिरल को उनकी सेवाओं के लिए नौसेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है. पश्चिमी नौसेना कमान भारत की समुद्री सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. मुंबई से संचालित यह कमान अरब सागर और पश्चिमी तट की रक्षा करती है. नए पद पर एडमिरल की नियुक्ति से कमान के संचालन में और मजबूती आएगी. वे अपनी विशेषज्ञता से नौसेना की तैयारियों को नई ऊंचाई देंगे. नौसेना के अधिकारियों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\