RBI Hikes its Gold Reserve: वैश्विक आर्थिक संकट के बीच आरबीआई का दबदबा, स्वर्ण भंडार बढ़ाकर 855 मीट्रिक टन किया
File Photo

RBI Hikes its Gold Reserve: वैश्विक आर्थिक संकट के बीच आरबीआई ने अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाकर 855 मीट्रिक टन कर लिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जानकारी केंद्रीय बैंक की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, RBI के कुल सोने के भंडार में से 510.46 मीट्रिक टन सोना देश के भीतर ही सुरक्षित रखा गया है. बाकी का सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा गया है, जिसमें 324.01 मीट्रिक टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) में सुरक्षित रखा गया है.

इसके अलावा, 20.26 मीट्रिक टन सोना ऐसे सोने के डिपॉजिट के रूप में रखा गया है, जो तरलता और वित्तीय सुरक्षा को समर्थन देने के लिए है.

ये भी पढें: RBI Summer Internship 2024: आरबीआई समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर करें अप्लाई

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सोने का मूल्य भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ा है. सितंबर 2024 के अंत तक, सोने का हिस्सा कुल भंडार का 9.32 प्रतिशत है, जो मार्च 2024 में 8.15 प्रतिशत था. यह वृद्धि दर्शाती है कि वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव के बीच RBI के लिए सोना एक महत्वपूर्ण रिजर्व एसेट बनता जा रहा है, जो स्थिर और सुरक्षित निवेश प्रदान करता है. RBI की यह रिपोर्ट हर छह महीने में जारी की जाती है, जिसमें विदेशी मुद्रा भंडार के सोने के भंडार की अद्यतन जानकारी दी जाती है.

यह रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता और भंडार प्रबंधन को लेकर उच्च स्तर के खुलासे के प्रयासों का एक हिस्सा है. RBI अपने विदेशी मुद्रा भंडार के बारे में नियमित जानकारी देकर पारदर्शिता सुनिश्चित करता है, जिससे लोगों को भारत की आर्थिक मजबूती और भंडार प्रबंधन के दृष्टिकोण की स्पष्ट जानकारी मिलती है.