नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अक्सर बैंकों और आम ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड (Online fraud) से बचने के लिए अक्सर अलर्ट जारी करता रहता है. ताकि उनके साथ धोखाधड़ी ना हो. इसी कड़ी में आरबीआई की तरफ से ग्राहकों को वाईफाई के माध्यम से हो रहे धोखाधड़ी से बचने के लिए कहा है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक अलर्ट में ग्राहकों से किसी भी मुफ्त का वाईफाई के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जा रही है.
ग्राहकों को सतर्क रहने को लेकर सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है कि अगर बैंकिंग धोखाधड़ी से बचना है, तो अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना होगा. आरबीआई ने ट्वीट में एक जीआईएफ भी शेयर किया है. इसमें लिखा है, 'इस समय साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं. अपना ओटीपी, यूपीआई पिन, कार्ड डिटेल आदि को किसी के साथ शेयर ना करें अन्यथा आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. यह भी पढ़े: शेयर बाजार: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आर्थिक आंकड़े मिलकर करेंगे तय
.@RBI Kehta Hai..
Keep your personal details safe.
Beware of Identity thefts!#BeAlert #BeAware#StopCyberAttacks#StaySecureOnline #rbikehtahai https://t.co/mKPAIp5rA3 pic.twitter.com/h4hJQDMDxZ
— RBI Says (@RBIsays) July 20, 2020
वहीं इसके साथ आरबीआई की तरफ से कहा गया कि आपके द्वारा शेयर की गई इस जानकारी से धोखेबाज आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकता है और आपके बैंक अकाउंट को यूपीआई के साथ लिंक कर सकता है. इससे वह आसानी से आपके बैंक अकाउंट या कार्ड से पैसा निकाल सकता है. इसलिए सावधान रहें. इसलिए आरबीआई कहता है कि धोखेबाजों से सावधान रहना है तो जानकार बनिए सतर्क रहिए.