ऐसा होगा 10 रुपये के नए नोट का रंग और डिजाइन, RBI जल्द करेगा जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह 10 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा. इस नोट पर गर्वनर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे. देश का टॉप बैंक दस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी करेगा.

10 रुपये का नोट (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह 10 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा. इस नोट पर गर्वनर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे. देश का टॉप बैंक दस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी करेगा.

केंद्रीय बैंक ने अधिकारिक बयान में कहा कि जल्द ही महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 10 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी किए जाएंगे. इस पर गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के पुराने 10 रुपये के नोट के समान ही होगा. आरबीआई ने आगे कहा , " पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे."

हाल ही में रिजर्व बैंक ने नेत्रहीन लोगों को नोटों की पहचान में मदद करने के लिये एक मोबाइल एप लाने का प्रस्ताव तैयार किया है. नोटों की पहचान करने में नेत्रहीन लोगों की मदद के लिये ‘इंटाग्लियो प्रिंटिंग’ यानी उभरे रूप से छपाई में 100 रुपये और इससे बड़ी राशि के नोट ही उपलब्ध है. रिजर्व बैंक ने मोबाइल एप बनाने के लिये तकनीकी कंपनियों से बोलियां मंगायी है.

यह भी पढ़े- जल्द आएगा 20 रुपये का नया नोट, देखें पहली तस्वीर

रिजर्व बैंक ने कहा कि एप को दो सेकंड में नोट की पहचान करने में सक्षम होना चाहिये तथा यह बिना इंटरनेट के भी काम करने में सक्षम होना चाहिये. इनके अलावा एप बहुभाषी तथा आवाज के साथ नोटिफिकेशन देने योग्य होना चाहिये. कम से कम एप हिंदी और अंग्रेजी में होना ही चाहिये.

गौरतलब है कि अभी देश में 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट प्रचलन में हैं. इनके अलावा भारत सरकार एक रुपये के नोट भी जारी करती है. साल 2016 में नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.

Share Now

\