RBI MPC Meeting 2025: आरबीआई का बड़ा ऐलान, 5 साल बाद रेपो रेट में 0.25% की कटौती, लोगों की EMI होगी कम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. RBI ने मिडिल क्लास और आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है.अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हो गया है. यह कटौती 5 साल बाद की गई है.

RBI MPC Meeting 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. RBI ने मिडिल क्लास और आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है.अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हो गया है. यह कटौती 5 साल बाद की गई है. RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा के इस फैसले से लोग काफी खुश हैं.
इससे पहले RBI ने 2020 में रेपो रेट में थी कटौती
इससे पहले, RBI ने मई 2020 में रेपो रेट में कटौती की थी, जिसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत तक पहुंचा दिया गया था। आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी 2023 में की गई थी. अब इस कटौती से यह उम्मीद की जा रही है कि इससे ऋण की लागत कम होगी, जिससे बैंकिंग सेक्टर और कंज्यूमर लोन की दरों में भी कमी आ सकती है, जो आम लोगों को राहत देगी. यह भी पढ़े: RBI विकास को रफ्तार देने के लिए रेपो रेट में कर सकता है 25 आधार अंक की कटौती: रिपोर्ट
आरबीआई का बड़ा ऐलान
बताना चाहेंगे कि इससे पहले रेपो रेट की समीक्षा के लिए 5 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक आरबीआई एमपीसी की बैठक हुई थी, जिसके निर्णय का ऐलान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा किया गया था.