Ravindra Jadeja, Wife Rivaba Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पत्नी एवं भाजपा विधायक रिवाबा भी रहीं साथ

पिछले वर्ष 2022 में हुए गुजरात के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को राज्य के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया था. भाजपा के टिकट पर रिवाबा जडेजा चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बनी हैं.

Ravindra Jadeja, Wife Rivaba Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक भी हैं. यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद में मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे विराट कोहली समेत आरसीबी के कई खिलाड़ी, देखें वीडियो और फोटो

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा नरेंद्र मोदी साहब. आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं! मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे.

आपको बता दें कि, पिछले वर्ष 2022 में हुए गुजरात के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को राज्य के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया था. भाजपा के टिकट पर रिवाबा जडेजा चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बनी हैं.

ट्वीट देखें:

Share Now

\