गैंगस्टर रवि पुजारी (Gangster Ravi Pujari) को वेस्ट अफ्रीका (West Africa) में सेनेगल पुलिस (Senegal Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था. रवि पुजारी का नाम अंडरवर्ल्ड की दुनिया के टॉप गैंगस्टर्स में शुमार है. हाल ही में रवि पुजारी के सबसे बड़े खबरी आकाश शेट्टी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.
#BIGNEWS: Gangster Ravi Pujari arrested in #WestAfrica. He was arrested by #Senegal police in the region. The underworld don was on the run for 15 years. pic.twitter.com/XlacUavSRD
— NEWS9 (@NEWS9TWEETS) January 31, 2019
रवि पुजारी फिरौती के लिए अक्सर बिजनसमैन, जूलर्स, प्रोफेशनल्स, बिल्डर्स, नेता और लेखकों कॉल करता रहता है. पिछले साल नवंबर महीने में महाराष्ट्र में एक कारोबारी ने पुलिस में गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ रंगदारी के लिए धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़ें- शेल्टर होम के प्रभारी की घिनौनी करतूत, बच्चियों को पॉर्न दिखाकर करता था यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार
पुलिस ने बताया था कि कारोबारी ने दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्हें छह नवंबर से 12 नवंबर के बीच एक शख्स ने कई फोन किए. शख्स ने खुद को रवि पुजारी बताया और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि फोन करने वाले ने रंगदारी की रकम नहीं देने की स्थिति में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.