Bollywood Drugs Controversy: ड्रग्स केस (Drugs Case) को लेकर बॉलीवुड में मचे बवाल का मामला अब लोकसभा (Lok Sabha) तक जा पहुंचा है. बीते दिनों बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा में इसका मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि ड्रग्स की हेर-फेर करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए फिर वो चाहे बॉलीवुड से हो या किसी अन्य क्षेत्र से. इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने रवि किशन पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनका बयान शर्मनाक हैं और वो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेड़ करते हैं.
जया बच्चन (Jaya Bachchan) की नराजगी और उनकी टिप्पणी को लेकर अब रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एएनआई से हुई बातचीत में कहा, "मुझे उम्मीद थी कि जो कुछ भी मैंने कहा है उसपर जया जी मेरा समर्थन करेंगी. इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता हैं लेकिन जो करता है वो उस प्लान का हिस्सा है जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री का अंत करना चाहती है. जब मैंने और जया जी ने जॉइन किया था तब हालत वैसे नहीं थे लेकिन अब हमें इंडस्ट्री की रक्षा करने की जरूरत है."
I expected Jaya ji to support what I said. Not everyone in the industry consumes drugs but those who do are part of a plan to finish the world's largest film industry. When Jaya ji & I joined, situation was not like this but now we need to protect the industry: BJP MP Ravi Kishan https://t.co/Ds9CDtVygU pic.twitter.com/tOYtN9Sgp9
— ANI (@ANI) September 15, 2020
आपको बता दें कि जया बच्चन का आरोप है कि ये फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की एक साजिश मात्र है. उन्होंने 'फिल्म उद्योग को बदनाम करने की कथित साजिश' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.