Ratan Tata 83rd Birthday: रतन टाटा मना रहे हैं 83वां जन्मदिन, जानें इस मशहूर उद्योगपति के जीवन से जुड़ी खास बातें

रतन टाटा न सिर्फ एक मशहूर उद्योगपति रहे हैं, बल्कि वो अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. रतन टाटा आज (28 दिसंबर 2020) को 83 साल के हो गए हैं. भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. वो टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते और नवल टाटा के बेटे हैं.

रतन टाटा (Photo credits: Getty)

Ratan Tata 83rd Birthday: रतन टाटा (Ratan Tata) न सिर्फ एक मशहूर उद्योगपति रहे हैं, बल्कि वो अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. रतन टाटा आज (28 दिसंबर 2020) 83 साल (Ratan Tata 83rd Birthday) के हो गए हैं. भारत के सबसे सफल उद्योगपतियों में शुमार रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. वो टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते और नवल टाटा (Naval Tata) के बेटे हैं. टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष अपनी व्यावसायिक नैतिकता और परोपकार के लिए लोकप्रिय हैं. उनकी स्कूली शिक्षा मुंबई से हुई है, जबकि साल 1955 में उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में रिवरडेल कंट्री स्कूल से ग्रैजुएशन किया. साल 1959 में उन्होंने न्यूयॉर्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की. चलिए रतन टाटा के 83वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.

रतन टाटा से जुड़ी रोचक बातें

बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने कार्यकाल के दौरान रतन टाटा ने कंपनी को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन वे स्वभाव से बहुत ही परोपकारी इंसान भी हैं. उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सालों तक दान दिया है. व्यावसायिक क्षेत्र और परोपकारी कार्यों में उनके महान योगदान के लिए रतन टाटा को कई सम्मानों और पुरस्कारों से नवाजा गया है. रतन टाटा को उनके 83वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Share Now

\