Arunachal Pradesh: भाजपा विधायक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, राज्य महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ईटानगर, 14 जुलाई: अरुणाचल प्रदेश में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक विधायक पर अपने आवास में महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. Assam Shocker: पति और ससुराल वालों ने महिला को तेजाब पीने के लिए किया मजबूर, हुई मौत

पुलिस के अनुसार मंगलवार को शिकायत के बाद महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है. इस बीच, अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिमी चिरामो से मामले की मौजूदा स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट मांगी है.

अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य-सचिव मारबी ताइपोदियो जिनी ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘अगर विधायक द्वारा किया गया कथित अपराध सच साबित होता है तो यह बहुत निंदनीय है.’’ पुलिस के मुताबिक जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचना ठीक नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)