Ranchi: गोड्डा में ज्वेलर्स से जेवरात लूटकर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरे की नहर में डूबने से मौत
Dead Body - FB

रांची: झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा में शनिवार को एक ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर लुटेरों ने बेशकीमती जेवरात लूट लिए. लूट कांड को अंजाम देकर भागते लुटेरों में से दो को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी भागते हुए नहर में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

घटना शनिवार दोपहर की है. बताया गया कि जैसे ही ज्वेलर्स शॉप में लूट हुई, बाजार में शोर मच गया. पुलिस को भी तुरंत सूचना मिली. लोग लुटेरों के भागने की दिशा में दौड़े. दो को रास्ते में दबोच लिया गया. उनके पास से लूटे गए आभूषण सहित एक थैले में रखे गये दो पिस्टल भी बरामद किए गए. Shobha Yatra: VHP का ऐलान, नूंह में 28 अगस्त को निकालेगी शोभा यात्रा, जिले में कल रात 12 बजे से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

एक लुटेरा बोआरीजोर मुख्य सड़क के रास्ते भुस्का हाट होकर भीमचक गांव की नहर में कूद गया. गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई.

डकैतों को पकड़ने में ग्रामीणों का पुलिस को भरपूर साथ मिला. महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने भी बहादुरी दिखाई और नहर में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से अपराधी को बाहर निकाला, हालांकि इसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी.

अभी एक बदमाश फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से जगह-जगह घेराबंदी की जा रही है. लूट में प्रयुक्त दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.