Rampur Bus Accident: उत्तर प्रदेश: रामपुर-बरेली राजमार्ग पर जीरो पॉइंट के पास आज तड़के एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
ये हादसा थाना सिविल लाइंस इलाके में हाइवे बाईपास के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक और प्राइवेट बस की आमने सामने की टक्कर हो गई. यात्रियों से भरी हुई बस शाहजहांपुर से चलकर दिल्ली जा रही थी. शाहजहांपुर से चले बस यात्री मोहम्मद सुबहान ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे. ट्रक से सामने से टक्कर हुई है. बस पूरी भरी हुई थी.
Rampur, Uttar Pradesh | Five persons died and 22 people were injured in a head-on collision between a passenger bus and a truck near Zero Point on the Rampur-Bareilly highway, in the early morning hours today, say police. pic.twitter.com/5Zy1NuEFDV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2022
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि ये ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था. बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी. दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.
मृतकों में नसीम पुत्र रफत खां निवासी कासन पब्लिक मेमोरियल विद्यालय, कोतवाली शाहजहांपुर, शमीमउल हक पुत्र नईमउल हक निवासी चमकी, हाल निवासी 118, बहपुरी की पुलिया सीलमपुर दिल्ली, साक्षी निवासी मल्हार टाकिज, थाना सदर, शाहजहांपुर शामिल है.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने हादसे की सूचना शासन को देने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. कोई भी व्यक्ति इस हादसे में मृतकों, घायलों के बारे में 9454416995 और 9897846204 पर फोन कर जानकारी ले सकता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में वाहन दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.’’