कोरोना वायरस को भगाने के लिए रामदास आठवले ने निकाला अनोखा उपाय, लगाए ‘Go Corona’ के नारे, देखें वीडियो
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले | (Photo Credits-Facebook)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus)  को लेकर अब तक चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया में हा-हाकार मचा हुआ था. लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ भारत में अपना पैर पसारत जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक करीब 40 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. इस महामारी से केसेस निपटा जाए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच महामारी को भगाने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह गो कोरोना (Go Corona)  के नारे लगा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वहीं वीडियों है. जिस वीडियो में वे कुछ विदेशी लोगों के साथ गो कोरोना के नारे लगा रहे हैं. इस बीच उनके साथ भी कुछ  लोग हैं जो गो कोरोना के नारे लगा रहे है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के कारण पीएम मोदी का ढाका दौरा रद्द, बांग्लादेश में कोविड-19 के 3 पॉजिटिव केस

देखें वीडियो:

पुणे में पाए गए कोरोना वायरस  के 2 मरीज

महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे.दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्हें पुणे के नायडू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.