Ram Navmi 2021: रामनवमी पर कोरोना का साया, अयोध्या में नहीं होगा उत्सव मेले का आयोजन
अयोध्या में इस बार नहीं होगा भव्य जश्न (Photo: PTI)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण का कहर जारी है. यूपी में पिछले दो दिन से 27 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौत के आंकड़ों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रहीं हैं. बिगड़ते हालत को मद्देनजर रखते हुए इस बार अयोध्या में रामनवमी का उत्सव रद्द कर दिया गया हैं. इस साल अयोध्या (Ayodhya) में रामनवमी (Ram Navmi) का उत्सव मेला आयोजित नहीं होगा.  Ram Navami 2020: क्यों खास है इस साल की रामनवमी; जानें तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

अयोध्या में राम नवमी को सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग स्थानों से पहुंचते हैं. पर इस बार सब फीका रहेगा. जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है और इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि किसी भी तरह की भीड़ जमा न हो. कोरोना के कारण अयोध्या के सभी बड़े संत महंत लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग अयोध्या आने के बजाय अपने घरों में ही भगवान की पूजा और आराधना करें.

संतों की मानें तो बाहर से आ रहे लोग अयोध्या में कोरोना का संक्रमण बढ़ा सकते हैं. ऐसे में प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन हो, इसी पर संत समाज भी जोर दे रहा है. इसी कड़ी में इस साल रामनवमी का त्योहार भी बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा.

जिला प्रशासन ने भक्तों को घर पर राम नवमी मनाने के लिए निर्देशित किया है. जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा, “हमारी प्राथमिकता कोरोना के संक्रमण को तोड़ना है. हमने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं और अयोध्या में होने वाली सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.”

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन का एलान किया गया हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिस तेजी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की जगह नहीं है. ऐसे में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ऐलान किया गया है कि राज्य में आने वाले दिनों में 10 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. वहीं लखनऊ में भी 1000 बेड वाला एक कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी है.