Ram Navami 2024: देशभर में रामनवमी की धूम, अयोध्या में हो रहा खास आयोजन, दोपहर 12 बजे होगा सूर्य तिलक, DD न्यूज यूपी पर देखें लाइव प्रसारण
राम नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)

Ram Navami 2024: देशभर में आज रामनवमी का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी रामभक्त अपने घरों से धर्म ध्वजा और पताका लेकर शोभा यात्रा निकाल रहे हैं. अयोध्या से लेकर देश के कोने-कोने में विशेष आयोजन हो रहा है. अयोध्या में रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक की विशेष तैयारी हो रही है. आज दोपहर 12 बजे करीब 4 मिनट तक श्रीराम के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ेंगी.

भगवान श्री राम के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी के चलते 4 दिन के लिए राम मंदिर के VIP पास को कैंसिल कर दिया गया है. श्री रामलला के दर्शन के लिए भक्त सुबह 3.30 बजे से ही लाइन में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: Ram Navmi 2024: राम नवमी के शुभ अवसर पर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से भगवान राम की मूर्ति बनाई, देखें वीडियो

DD न्यूज यूपी पर देखें  अयोध्या में रामनवमी का लाइव प्रसारण

रामनवमी पर श्री रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे

रामनवमी पर जम्मू-कश्मीर के  कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

उत्तराखंड: राम नवमी के अवसर पर हरिद्वार के मां चंडी देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी

हरियाणा के पंचकुला में राम नवमी के अवसर पर भक्तों ने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

कर्नाटक के बेंगलुरु में रामनवमी के अवसर पर कोदंड राम स्वामी मंदिर में विशेष पूजा की गई

गुजरात में रामनवमी के अवसर पर सूरत के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे