अयोध्या: रामलला अपनी नगरी अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. भगवान राम के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में लगातार श्रद्धालु राम मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे में रामभक्त हनुमान रामलला की छवि निहारने न आएं ऐसा कैसे हो सकता है. हनुमान जी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हैं यही कारण है कि राम मंदिर और राम कथाओं में वानर रूप में महाबलि हनुमान जी मौजूद हो जाते हैं. नवनिर्मित राम मंदिर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. एक बंदर रामलला के दर्शन कर लौट गया. श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने खुद इस घटना के बारे में बताया. ट्रस्ट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन किया. Ram Lalla Pran Pratishtha Video: सदियों का इंतजार खत्म करने वाला वो अलौकिक क्षण जब विराजमान हुए रामलला, देखें प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो.
ट्रस्ट ने लिखा, 'आज सायंकाल (मंगलवार) लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बंदर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बंदर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे. जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया. द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया. सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों.'
अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के आमजन के लिए खुलने के पहले ही दिन मंगलवार को पांच लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं. उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने ये जानकारी दी. अयोध्या में उमड़े रामभक्तों के जनसैलाब के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को साधु संतो और श्रद्धालुओं के रामलला के सुलभ एवं सहज दर्शन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के दिशानिर्देश दिए.
बुधवार को भी राम जन्मभूमि मंदिर के कपाट खुलने से कई घंटे पहले ही लोग कतार में खड़े हो गए. अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं. राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर तड़के करीब 2 बजे से ही से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई. भीड़ में मौजूद लोग जय श्री राम, जय सिया राम का उद्घोष कर रहे हैं.