अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन पूरा हो गया है. इसी के साथ देश में एक उत्सव का माहौल सा बन गया है आम आदमी से लेकर खास तक सभी अपने अंदाज में इसका इजहार कर रहे हैं. जहां पर कई जगहों पर दिया जलाया जा रहा है. तो कई जगहों पर जनता ने मिठाइयां बांटी. इसी कड़ी तो कई नेताओं ने भी मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इसी कड़ी में अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन अपने निवास पर मिठाई बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग तो यह सोचते हैं कि हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जिस संघर्ष को 500सालों से किया जा रहा था. जिस संघर्ष में हिन्दुस्तान के हजारों लाखों लोगों की आहुति डली है, उस सपने को साकार होते देखने का हमें भी सौभाग्य मिला है. आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहीं आज पूरा देश और विश्व के अनेक लोग आज बहुत खुश हैं, क्योंकि 500 साल से जो विवाद चल रहा था वो शांतिपूर्ण ढंग से कैसे समाप्त किया जा सकता है, इसका उदाहरण आज भारत ने पेश किया है. श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास आज हुआ है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. आज प्रधानमंत्री और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
डॉक्टर हर्षवर्धन मिठाई बांटते हुए:-
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan distributes sweets to his staff at his residence, on the occasion of 'Bhoomi Poojan' of #RamTemple in Ayodhya.
He says, "We are lucky that we could witness the fulfilment of the dream for which a 500-year long struggle took place." pic.twitter.com/jjwE6WeZBC
— ANI (@ANI) August 5, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर:-
With foundation laying of #RamMandir, India has shown how the 500-year-old dispute has been resolved peacefully: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/jqXmCNj45h
— ANI (@ANI) August 5, 2020
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, सदियों से देशवासियों को इसी का इंतजार था कि भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण हो. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश में शांति व्यवस्था और इंसानियत की भावनाओं को मजबूत बनाने में राम मंदिर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. राम जन्मभूमि शिलान्यास के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में अपने घर पर परिवार के साथ भगवान श्री राम की पूजा की.
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा:-
It’s a very important day for us. People were waiting from many years for a #RamTemple on Ram Janmabhoomi. Today that dream has come true. We are proud of PM Modi who has fulfilled this dream. This temple will strengthen peace & humanity in country: Assam CM Sarbananda Sonowal pic.twitter.com/vV8g0sUN4A
— ANI (@ANI) August 5, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घर पर की पूजा:-
Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari recited Ram Raksha and worshiped Lord Ram with his family at Nagpur during the foundation stone laying ceremony of #RamTemple in #Ayodhya pic.twitter.com/o66WvmtoHT
— ANI (@ANI) August 5, 2020
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.
बता दें कि भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया.