Ram Mandir Bhumi Pujan: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को देश की एकता और सद्भावना को बढ़ाने वाला बताया है। उन्होंने ऐतिहासिक भूमि पूजन के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भूमि पूजन के बाद जारी अपने संदेश में ओम बिरला ने कहा, "प्रभु श्री राम भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं.देश में प्रभु श्री राम के प्रति गहरी आस्था व निष्ठा है. माननीय उच्चतम न्यायालय ने जटिल विषय में सौहार्दपूर्ण निर्णय दिया. उसी निर्णय के प्रकाश में आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास एक अद्भुत एवं ऐतिहासिक क्षण है."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगे कहा, "देश के नागरिक लंबे समय से इस मुहूर्त हेतु प्रतीक्षारत थे। मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही देश में दिव्य एवं अलौकिक वातावरण का आभास हो रहा है. यह भी पढ़े: Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन समारोह, हाथ जोड़े आईं नजर
ओम बिरला ने कहा कि मंदिर के निर्माण में सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का सहयोग प्राप्त होने का समाचार सुखद है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राम मंदिर के निर्माण से देश की एकता और आपसी सद्भाव में अभिवृद्धि होगी.