रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार का यूपी की बहनों को बड़ा तोहफा
रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश के आगरा से गाजियाबाद, दिल्ली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा, राजस्थान के विभिन्न रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. ताकि बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों तक पहुंच सके और इस पावन त्योहार का आनंद ले सके
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार के दिन महिलाओं को विशेष तोहफा देते हुए फ्री बस सेवा की घोषणा की है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को पड़ रहा है. इस दिन प्रदेश भर की महिलाएं हर श्रेणी की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी. यह फ्री बस सेवा शनिवार की रात 12 बजे से शुरू होगी और रविवार की रात 12 बजे तक चलेगा. सरकार के इस फैसले से महिलाएं बेहद खुश हैं. रक्षाबंधन 2018: राखी पर अपनी बहन को दें ये शानदार गिफ्ट
बात दें कि यह सुविधा सिर्फ महिलाओं के लिए है, यदि कोई पुरुष सफर करता है तो उसे टिकट लेना होगा. वहीं यदि किसी महिला ने एडवांस टिकट बुक करा रखी हैं तो उन्हें भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके द्वारा बुकिंग किए गए टिकट का पैसे उन्हें रिफंड किया जाएगा. Raksha Bandhan 2018: गुजरात के बाजार में सोने से बनी 'मोदी राखी', तो कोलकता में 'ममता राखी' की धूम
मुस्लिम बहनों ने PM मोदी को भेजी राखी, कहा- पिता और भाई की तरह करते है हमारी रक्षा
वहीं रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश के आगरा से गाजियाबाद, दिल्ली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा, राजस्थान के विभिन्न रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. ताकि बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों तक पहुंच सके और इस पावन त्योहार का आनंद ले सके. वहीं रोडवेज कर्मियों की छुट्टी भी कैंसल की गई है. रक्षाबंधन: दिल्ली में महिलाओं के लिए राखी पर खास तोहफा
बता दें कि इस साल यह पर्व 26 अगस्त रविवार के दिन मनाया जाएगा. त्योहार की धूम और उल्लास का वातावरण अभी से पुरे देश में दिख रहा है, बाजारों में रंग बिरंगी राखियों की छटा देखते बन रही है. रक्षाबंधन हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है और यह त्योहार पूरे भारत देश मे मनाया जाता है. रक्षाबंधन विशेष : शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक के भाई-बहन ग्लैमर से रहते हैं दूर, देखें तस्वीरें
रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट दें ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से कम