Raksha Bandhan 2018: गुजरात के बाजार में सोने से बनी 'मोदी राखी', तो कोलकता में 'ममता राखी' की धूम
फ़ाइल फ़ोटो (Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: पूरे देश में रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस त्योहार को लेकर देशभर का बाजार राखियों से सज गया है. बाजार में रंग बिरंगी राखियों के साथ-साथ सोने की भी राखी बिक रही है. इसी क्रम में इस पावन त्योहार के मौके पर धूम मचाने के लिए कई शीर्ष नेताओं की रखिया भी मिल रही है. इसमें सबसे ख़ास सोने से बनी मोदी राखी, योगी राखी है. इस राखी को लोग खुब पसंद कर रहे है. तो वही कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो वाली राखी भी खासा धूम मचा रही है. लोगों को ममता की राखी खुब पसंद आ रही है.

गुजरात में सोने की राखी की धूम

पूरे देश में जहां रंग बिरंगी राखिया बिक रही है. वही गुजरात में सोने की राखिया बिक रही है. इन राखियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनानाथ और गुजरात की मुख्यमंत्री सीएम विजय रूपाणी के लगें फोटो वाली राखियां बिक रही है.

देश में धुम मचाने वाली मोदी राखी को लेकर लोगों का कहना है जिस तरह से पीएम मोदी  देश की रक्षा के लिए वचनवद्ध हैं. उसी तरह से हम अपने भाई को मोदी की राखी बांधकर हम चाहते है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की रक्षा कर रहें है ठीक उसी तरह से तुम अपनी बहन की रक्षा करना .

कोलकता में ममता राखी

कोलकता में देखा जाए तो मानो रक्षा बंधन का त्योहार नही चुनावी आखाड़ा बन गया है. आलम ये है कि बाजार में रेशम से बनी राखी, रुद्राक्ष से बनी राखी और कई अन्य चीजों से बनी राखियां बाजार में आई है. लेकिन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी, सीएम ममता बनर्जी की फोटो लगी राखियों खुब पसंद आ रही है. कोलकता में ममता की फोटो लगी राखी 3 रुपए से लेकर 400 रुपए तक में बिक रही है.