दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 {Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill 2021} बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी पास हो गया. विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्यसभा ने इस बिल को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है. इससे पहले 22 मार्च को यह बिल लोकसभा (Lok Sabha) से पास हुआ था. राज्यसभा से इस बिल के पास होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) के लिए शोक का दिन है. उन्होंने कहा कि कितनी भी बाधाएं आएं, हम अच्छा काम करना जारी रखेंगे. हम रुकेंगे नहीं और ना ही हमारी रफ्तार कम होगी.
वहीं, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है. दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीन कर एलजी के हाथ में सौंप दिया गया. विडंबना देखिए कि लोकतंत्र की हत्या के लिए संसद को चुना गया जो हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. दिल्ली की जनता इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगी. यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, Delhi के LG को ज्यादा ताकत देने वाला बिल लोकसभा से पास.
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
RS passes GNCTD amendment Bill. Sad day for Indian democracy
We will continue our struggle to restore power back to people.
Whatever be the obstacles, we will continue doing good work. Work will neither stop nor slow down.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2021
मनीष सिसोदिया का बयान-
आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है।दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीन कर एलजी के हाथ में सौंप दिया गया।विडंबना देखिए कि लोकतंत्र की हत्या के लिए संसद को चुना गया जो हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।दिल्ली की जनता इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगी. #BJPFearsKejriwal
— Manish Sisodia (@msisodia) March 24, 2021
वहीं, आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि यह लोकतंत्र की हत्या है. बीजेपी अपने बहुमत का इस्तेमाल सबसे असंवैधानिक जीएनसीटीडी बिल को संसद में पारित करने के लिए करती है. दिल्लीवालों की वोट की ताकत को खत्म कर के बिना चुने हुए एलजी को सारी ताकत देता है. आप ने कहा कि हम वापस सत्ता बहाल करने के लिए लड़ेंगे.
AAP का ट्वीट-
Murder of Democracy!
BJP uses its brute majority to pass the most unconstitutional GNCTD bill in the Parliament, disenfranchising Delhiites of their vote & giving all power to the unelected LG
We'll fight to restore power back to people!#BJPFearsKejriwal #BlackDayForDemocracy
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले आप के संजय सिंह ने राज्यसभा में बहस के दौरान विधेयक को गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक करार दिया और इसका विरोध करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उस सरकार को खत्म करना चाहती है, इसलिए यह विधेयक लेकर लाई है.