लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ NCT बिल, AAP ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्यसभा ने इस बिल को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है.

Close
Search

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ NCT बिल, AAP ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 बुधवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्यसभा ने इस बिल को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है.

देश Team Latestly|
लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ NCT बिल, AAP ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 {Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill 2021} बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी पास हो गया. विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्यसभा ने इस बिल को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है. इससे पहले 22 मार्च को यह बिल लोकसभा (Lok Sabha) से पास हुआ था. राज्यसभा से इस बिल के पास होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) के लिए शोक का दिन है. उन्होंने कहा कि कितनी भी बाधाएं आएं, हम अच्छा काम करना जारी रखेंगे. हम रुकेंगे नहीं और ना ही हमारी रफ्तार कम होगी.

वहीं, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है. दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीन कर एलजी के हाथ में सौंप दिया गया. विडंबना देखिए कि लोकतंत्र की हत्या के लिए संसद को चुना गया जो हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. दिल्ली की जनता इस तानाशाही के खिलाफ लड़ेगी. यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, Delhi के LG को ज्यादा ताकत देने वाला बिल लोकसभा से पास.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

मनीष सिसोदिया का बयान-

वहीं, आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि यह लोकतंत्र की हत्या है. बीजेपी अपने बहुमत का इस्तेमाल सबसे असंवैधानिक जीएनसीटीडी बिल को संसद में पारित करने के लिए  करती है. दिल्लीवालों की वोट की ताकत को खत्म कर के बिना चुने हुए एलजी को सारी ताकत देता है. आप ने कहा कि हम वापस सत्ता बहाल करने के लिए लड़ेंगे.

AAP का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले आप के संजय सिंह ने राज्यसभा में बहस के दौरान विधेयक को गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक करार दिया और इसका विरोध करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उस सरकार को खत्म करना चाहती है, इसलिए यह विधेयक लेकर लाई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot