Rajouri Encounter: जवानों की शहादत का बदला, सुरक्षाबलों ने राजौरी में दो आतंकियों को मार गिराया
Indian Army | PTI

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार से चल रही मुठभेड़ में गुरुवार को दो आतंकवादी मारे गए, जिनमें से एक पाकिस्तानी था. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान क्वारी नामक कट्टर आतंकी के रूप में की गई है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था. वह लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप रैंक का आतंकी था.’’ जम्मू कश्मीर में आतंकी संबंधों के आरोप में चिकित्सक, पुलिसकर्मी सहित चार कर्मचारी बर्खास्त.

पाकिस्तानी आतंकी क्वारी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था. वह डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता भी माना जाता है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि क्वारी को क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए भेजा गया था और वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) बनाने में माहिर था.

कैप्टन स्तर के दो अधिकारियों समेत चार जवान शहीद

बुधवार 22 नवंबर को मुठभेड़ में सेना के दो ऑफिसर और दो जवान शहीद हो गए थे. देश के लिए जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल, संजय बिष्ट और हवलदार माजिद थे. इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.

रविवार से जारी है आतंकियों की तलाश

सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को राजौरी के गुलाबगढ़ जंगल के कालाकोट इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इसमें कहा गया है कि 22 नवंबर को मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी हुई.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार से ही घेराबंदी एवं तलाशी अभियान जारी है. एक ग्रामीण ने बताया, ‘‘अभियान के कारण हमें घर पर ही रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा गया था. हमारे बच्चे घर पर ही रहे और स्कूल नहीं गए.’’