अहमदाबाद: कहते है किसी भी शख्स को अपना स्कूल भुलाए नहीं भूलता. किसी भी बच्चे के जीवन को संवारने में स्कूल की भूमिका अहम होती है. स्कूल ही बच्चे के जीवन को निखारता है. लेकिन गुजरात के राजकोट जिले में एक स्कूल के मालिक के साथ कुछ ऐसा वाकिया हुआ है जो सुनकर सभी सन्न रह गए. दरअसल पू्र्व छात्र ने अपने स्कूल मालिक को एक ऐसा गिफ्ट भेजा जिससे उसकी जान जाते-जाते बची.
जानकारी के मुताबिक राजकोट से करीब 85 किलोमीटर दूर उपलेता में रहने वाले प्राइवेट स्कूल मालिक को पूर्व छात्र ने गिफ्ट में बम भेज दिया. स्कूल में पार्सल बम मिलने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते बम को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह स्कूल के मालिक को गिफ्ट में पार्सल बम मिला. जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. पुलिस को शक है कि जिस शख्स ने यह पार्सल दिया है वह कुरियर ब्वॉय नहीं था. गिफ्ट वाले डिब्बे पर लिखा था कि वह स्कूल का पूर्व छात्र है और यह तोहफा स्कूल मालिक डोबरिया को धन्यवाद कहने के लिए भेजा गया है.
अधिकारी ने बताया कि गिफ्ट भेजने वाले ने आग्रह किया था कि स्कूल मालिक गिफ्ट को 14 अक्टूबर को खोलें. जिसे उन्होंने मंगलवार रात को खोला ओर कुछ संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खबरों की मानें तो पार्सल में आया बम बहुत ही शक्तिशाली था. जिसे बनाने में जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था. बम निरोधक दस्ते को उसमें आठ जिलेटिन छड़ें, नौ डेटोनेटर, एक वायर और स्विच था. अब तक की जांच में पता चला है कि पार्सल पर लिखा नाम और पता सब फर्जी है. पुलिस अब उस अज्ञात शख्स को ढूंढ रही है जिसने यह गिफ्ट स्कूल मालिक को भेजा था.