गुजरात: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमं​दों को बंटने वाले खाने की किचन में राजकोट के बीजेपी MLA ने थूका, भरना पड़ा जुर्माना
बीजेपी (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है साफ-सफाई का ध्यान रखें. पब्लिक प्लेस पर न थूकें. मास्क पहने, हाथों को सेनीटाईजर से साफ करें और परिसर को स्वच्छ रखें. सरकार के साथ देश के नेता भी जनता से यही अपील कर रहे हैं. लेकिन गुजरात के राजकोट से बीजेपी विधायक अरविंद रैयानी (BJP MLA Arvind Raiyani) का सोशल मीडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कारण उनकी आलोचना भी की जा रही है. दरअसल विधायक अरविंद रैयानी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे एक जगह पर थूकते (Spitting) नजर आ रहे हैं. जहां पर विधायक अरविंद रैयानी ने थूका वहां पर लॉकडाउन के दौरान फंसे जरूरतमंदो के लिए खाना बनाया जा रहा था.

अहमदाबाद मिरर की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजकोट के नगर निगम ने विधायक अरविंद रैयानी से किचन में थूकने के आरोप में 500 रुपये का जुर्माना लगाया. जिसे उन्हें भरना पड़ा. बता दें कि बीजेपी विधायक अरविंद रैयानी की गिनती दबंग नेताओं में की जाती है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब विधायक अरविंद रैयानी विवादों में घिरे हो इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

गौरतलब हो अन्य राज्यों की भांति गुजरात भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 333 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. अब कुल पॉजिटिव मामले 5054 हो गए हैं. वहीं अब तक जिनमें 896 मरीज ठीक हो चुके हैं और 262 मौतें शामिल हैं.