Coronavirus: राजस्थान में COVID-19 के 611 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 35,909 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

जयपुर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) में रविवार यानि आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस महामारी के 6 सौ 11 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही अब राज्य में कोविड-19 (COVID19) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35 हजार 9 सौ 9 हो गई है. इन आंकड़ों में से 6 सौ 21 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 9 हजार 9 सौ 35 है.

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic In India) के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम तो यह है कि रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Positives) की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोरोना वायरस संक्रमण से मरनेवाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह में शुल्क नहीं लगेगा: सरकार

कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में कामयाबी कब मिलेगी इसके बारे में कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है, लेकिन इस महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है.

रविवार यानि आज भी देश में कोरोना संक्रमितों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 7 सौ से ज्यादा लोगों ने पिछले 24 घंटों में दम तोड़ा है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 48,661 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 705 लोगों की मौत हुई है. ताजा आंकड़े जारी होने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,85,522 हो गई है, जिनमें 4,67,882 केस अब भी एक्टिव हैं और अब तक 32,063 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,142 नए मामले , 29 रोगियों की मौत

हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इलाज के जरिए अब तक 8,85,577 मरीज ठीक हो चुके हैं. बता दें कि शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए थे, जबकि 757 लोगों की मौत हुई थी.