Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद बढ़ा तनाव, इंटरनेट सेवा बंद- BJP ने किया बंद का आह्वान
राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में मंगलवार रात एक 22 साल के हिंदू युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है. भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि तनाव के मद्देनजर भीलवाड़ा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में मंगलवार रात एक 22 साल के हिंदू युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है. भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि तनाव के मद्देनजर भीलवाड़ा में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ये गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक निलंबित रहेंगी. राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, युवती से रेप के आरोप में दिल्ली में जीरो FIR दर्ज.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल है. बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए आज भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया है. शहर में गुरुवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है.
गुरुवार सुबह तक इंटरनेट सस्पेंड
घटना भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके की है. शहर के शास्त्री नगर में मंगलवार रात एक मिठाई की दुकान के पास कुछ लोगों में पैसों को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने कथित तौर पर एक 22 वर्षीय युवक आदर्श तपड़िया पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
VHP के गणेश प्रजापत ने कहा कि भीलवाड़ा लगातार सांप्रदायिक घटनाओं का सामना कर रहा है. VHP ने शोक संतप्त परिवार के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मांग की है और मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक मृतक लड़के के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
भीलवाड़ा शहर के भाजपा विधायक विट्ठल अवस्थी ने कहा, "यह घटना भीलवाड़ा के लिए शर्मनाक घटना है और यह पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए आंखें खोलने वाली है."