Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़, देखें VIDEO

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) टोल प्लाजा पर RLP सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) समर्थकों से टोल मांगना टोल कर्मी को महंगा पड़ गया. जैसे टोल नाका का समर्थकों (Supporters) की गाड़ी के आगे इलैक्ट्रिक बेरियर गिरी तो उन्हें रास नहीं आया. फिर क्या RLP सांसद हनुमान बेनीवाल समर्थक भड़क गए और उन्होंने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर उतापात शुरू कर दिया. इस दौरान की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे समर्थकों ने तोड़फोड़ की.

टोल प्लाजा पर उपद्रव करते कार्यकर्ता ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जयपुर:- राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) टोल प्लाजा पर RLP सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) समर्थकों से टोल मांगना टोल कर्मी को महंगा पड़ गया. जैसे टोल नाका का समर्थकों (Supporters) की गाड़ी के आगे इलैक्ट्रिक बेरियर गिरी तो उन्हें रास नहीं आया. फिर क्या RLP सांसद हनुमान बेनीवाल समर्थक भड़क गए और उन्होंने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर उतापात शुरू कर दिया. इस दौरान की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे समर्थकों ने तोड़फोड़ की.

बता दें कि RLP सांसद हनुमान बेनीवाल की गाड़ी जब टोल प्लाजा से गुजर रही थी. उस वक्त उनके साथ कई और भी गाड़ियां मौजूद थी. इस दौरान एक एक कर के गाड़ियां गुजरने लगी. उसी वक्त जब अंतिम दो गाड़ी बची थी. उसी वक्त बेरियर गिर जाता है. जो समर्थकों को नागवार लगता है. फिर क्या कार से उतरने के बाद सभी टोल कर्मियों के पास पहुंच गए. उसके वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. Rajasthan Shocker! अल्पसंख्यक समुदाय की 16 वर्षीय लड़की की गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या, खेत में फेंकी लाश.

देखें VIDEO:- 

वहीं, घटना के बाद उसका वीडियो वायरल हो रहा है. टोल मैनेजर जावेद ने बताया कि वे दिल्ली की ओर जा रहे थे. यह बताया जाने पर कि यह हनुमान बेनीवाल है, कर्मचारियों ने उसे जाने दिया लेकिन 2-3 वाहन उसे रोक रहे थे. इसलिए, बेनीवाल और उनके समर्थकों ने टोल पर तोड़फोड़ की और उन्हें धमकी दी. उन्होंने टोल टैक्स भी नहीं भरा.

Share Now

\