राजस्थान के चूरू में दर्दनाक हादसा, नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की जोरदार भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

राजस्थान में ठंड के कहर के बीच सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. चूरू जिले में नेशनल हाईवे-58 पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसकी चपेट में आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

सड़क हादसा (Photo Credits: ANI/File)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में ठंड के कहर के बीच सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. चूरू (Churu) जिले में नेशनल हाईवे-58 (National Highway 58) पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसकी चपेट में आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हादसे पर दुख जताया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सालासर के करीब नेशनल हाईवे-58 पर देर रात चूरू के सुजानगढ़ की ओर जा रही कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिससे कार में सवार आठ में से सात लोगों को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घना कोहरा छाया हुआ था और ऐसे में तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में इस हादसे का शिकार हो गई. उत्तर प्रदेश: पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत, प्राथमिकी दर्ज

CM अशोक गहलोत ने जताया दुख-

रिपोर्ट्स के अनुसार सभी मृतक 20 से 35 साल के है और पांच एक ही गांव के थे. वहीं हादसे की घबर मिलने के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ठंड़ी हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर लौट आया है. इसके चलते श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं और कोटा में घने कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया.

Share Now

\