Sariska Tiger Reserve Fire: आग बुझाने की जगह अंजलि तेंदुलकर को जंगल घुमाने निकले फॉरेस्ट अधिकारी, फोटो हुई वायरल

राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग के बीच सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर वहां घुमने पहुंची, तो उनके साथ फ़ील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा और डीएफ़ओ भी मौजूद रहे. जिसकी खूब आलोचना हो रहे है. लोगों का कहना है कि आग को नियंत्रित करने के बजाय फारेस्ट अधिकारी सेलेब्रेटी को घुमाने में ज्यादा रूचि रखते है.

अंजलि तेंदुलकर को जंगल घुमाने निकले फॉरेस्ट अधिकारी (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: कई दिनों की मशक्कत के बाद भी राजस्थान (Rajasthan) के सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve Fire) में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इस बीच खबर है कि रविवार को वहां सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) घुमने पहुंची, तो उनके साथ फ़ील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा और डीएफ़ओ भी मौजूद रहे. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब फॉरेस्ट अधिकारी अंजली तेंदुलकर के साथ जंगल सफारी पर निकले थे, तब उन्हें टाइगर रिजर्व में आग लगने की सूचना मिल चुकी थी. इस वजह से फॉरेस्ट अधिकारियों की खूब आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि आग को नियंत्रित करने के बजाय फॉरेस्ट अधिकारी सेलेब्रेटी को घुमाने में ज्यादा रूचि रखते है. प्रधानमंत्री ने सरिस्का के जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर गहलोत से की बात

सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग को बुझाने का काम बुधवार को फिर शुरू हुआ और वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर ने पानी का छिड़काव किया. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा,‘‘आग मंगलवार रात ज्यादा नहीं फैली और कल की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक पर काबू पा लिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि जहां बड़े-बड़े घास के मैदान थे वहां आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस इलाके में घास के मैदान कम हैं, वहां अब भी आग लगी हुई है, इसलिए हमें उम्मीद है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा."     

अधिकारी का कहना था कि जो आग कल दिन में 10 वर्ग किलोमीटर में फैल गई थी वह अब पांच छह वर्ग किलोमीटर में रह गई और हेलीकॉप्टर पास की सिलीसेढ़ से पानी लाकर छिड़काव कर रहे हैं. उनके मुताबिक आग बुझाने के काम वन विभाग के कर्मचारियों, नेचर गाइड और स्थानीय लोगों के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दो बचाव टीम भी लगी हुई हैं. उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को लगी आग पर सोमवार को काबू पा लिया गया लेकिन यह बाद में फिर भड़क गई.

वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों से जंगल में नहीं जाने को कहा है क्योंकि जहां आग लगी है वहां चार बाघ और पांच शावक घूमते हैं. उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में स्थित इस टाइगर रिजर्व में 27 बाघ और कई अन्य जानवरों प्रजातियां हैं.

Share Now

\