Rajasthan: सड़क हादसे में सेना के दो बड़े अधिकारियों की मौत, अन्य दो बुरी तरह से घायल
राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार यानि आज एक सड़क हादसे में दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य सैन्य अफसर बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक अधिकारियों का नाम कर्नल मनीष चौहान और मेजर नीरज शर्मा है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर जिले (Bikaner District) में शनिवार यानि आज एक सड़क हादसे में दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य सैन्य अफसर बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक अधिकारियों का नाम कर्नल मनीष चौहान (Colonel Manish Chauhan) और मेजर नीरज शर्मा (Major Neeraj Sharma) है.
सैन्य अधिकारियों की इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मंच गई. मौके पर सेना के अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि दोनों सैन्य अधिकारी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बीकानेर में एक अभ्यास में शामिल होने के लिए आ रहे थे. यात्रा के दौरान अचानक सामने एक गाय के आ जाने से उसे बचाते वक्त उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | ओडिशा के कालाहांडी में माओवादियों के साथ गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी शहीद
बताया जा रहा है कि यह घटना सेरूणा थाना इलाके के जोधसर गांव के पास घटित हुआ है. वहीं अन्य दो घायल सैन्य अफसरों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी सेरूणा थाना अधिकारी अजय कुमार ने दी. खबर के अनुसार मृतक दोनो सैन्य अधिकारियों के शव को मिल्ट्री अस्पताल में रखवाया गया है.