Rajasthan: जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ECO वैन और ट्रक की भिडंत में 6 छात्रों की मौत

राजस्थान के जयपुर (Jaipur) स्थित चाकसू (Chaksu) में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट (REET) परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

जयपुर: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) स्थित चाकसू (Chaksu) में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट (REET) परीक्षा देने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे. शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड के पास एक बेकाबू ईको वैन ट्रक में जा घुसी जिससे वैन में सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन में 11 लोग सवार थे. इनमें से ज्यादातर लोग रीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 5 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ.

सीएम गहलोत का ट्वीट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चाकसू सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, चाकसू में सड़क हादसे में 6 रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा.

Share Now

\