(Photo Credits ANI)
चुरू, 4 दिसंबर : चुरू जिले की सरदारशहर तहसील के बुकनसर फंटा के पास कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रात तीन बजे हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फंटा के पास हुआ. टाटा सफारी हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी और हनुमानगढ़ की तरफ से कैंटर आ रहा था, दोनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा सफारी के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने क्रेन बुलाई व सफारी में फंसे दो लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकला गया. सरदारशहर थाना के अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने अपनी खुद की गाड़ी में बिठाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया, जहां बीच रास्ते में ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज राजकीय अस्पताल में चल रहा है. यह भी पढ़ें : Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस सीएम, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम; रवि राजा
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में राणासर बिकान निवासी कमलेश (26), डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23), राकेश (25), राजासर बिकान के पवन (33) और सीकर निवासी धनराज शामिल हैं.