जयपुर: राजस्थान में करीब एक महीने से शुरू सियासी नाटक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद लगभग खत्म होता नजर आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच मनमुटाव को दूर करने को लेकर पार्टी की तरफ से एक 3 कमेटी गठन किया है. वहीं राजस्थान के सियासी ड्रामे को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सवाल उठाते हुए सीएम गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर तंज कसा है.
राजस्थान के दोनों नेताओं के खिलाफ मायावती तंज सकते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत और सचिव पायलट के बीच खींचतान अब समाप्त होती हुई दिख रही है पर पता नहीं यह फिर कब शुरू हो जाए. दोनों के झगड़े में राज्य की जनता के लिए किए जा रहे कामों पर प्रभाव पड़ रह है. ऐसे में अब दोनों नेताओं का जब झगड़ा खत्म हो रहा है तो उन्हें चाहिए कि अब सरकार को अपना पूरा ध्यान विकास पर केंद्रित करना चाहिए. ताकि कोरोना महामारी के बीच राज्य की जनता को राहत मिल सके. बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने बयान में यह भी कहा कि राज्यपाल को राजस्थान की हलत पर संज्ञान लेना चाहिए और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस में सुलह, राहुल गांधी से मिलने के बाद माने सचिन पायलट, कहा- मुझे पद की लालसा नहीं
At the time when Corona is rampant in the country, the govt should focus on its people. I think the Govt was not serious towards combating Corona and the works of public welfare were also affected. I think there are chances that it will happen in future too: BSP Chief Mayawati https://t.co/oYS0L9Jwtp
— ANI (@ANI) August 11, 2020
बता दे कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव बढ़ गया था. सचिन पायलट के बगावती तेवर को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया. जिसके बाद उनके खेमे के 18 विधायक साथ चलते जाने से राजस्थान में सियासी हलचल तेज होने के बाद से गहलोत सरकार पर खतरा मडराने लगा था. लेकिन सोमवार को राहुल गांधी से सचिन पायलट मिलने के बाद पार्टी में सुलह होता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि सीएम अशोक गहलोत के साथ ही सचिन पायलट के अंदर पहले की अपेक्षा नरमी देखी जा रही है.